Friday 21 August 2015

porn pratistha



Anant.
Author - The World of The Yugandharas.

check out: http://theworldoftheyugandharas.blogspot.in

check out: http://yugandharbhumi.blogspot.in

Porn ka Horn


https://www.youtube.com/watch?v=wsIMcW-5oAw


Anant.
Author - The World of The Yugandharas.

check out: http://theworldoftheyugandharas.blogspot.in

check out: http://yugandharbhumi.blogspot.in


Monday 27 July 2015

TERI JAAT KA PAIDA MAARUN..



जातिवाद फ़ैलाने वालो को इस पोस्ट से मिर्ची जरूर लगेगी...
मैं रोज फेसबुक पर देखता हूँ कुछ राजपूत कहते हैं राजपूतो ने इतिहास में बहुत बलिदान दिया,
अपनी प्रोफाइल फोटो पर लिखते हैं कि मैं राजपूत.
कुछ जाट भी कम नहीं हैं जाटो का इतिहास बताते हैं
और निचे लिखते हैं जाट सबका बाप..
कुछ ब्रामण और कुछ गुजर भी हैं जो जातिवाद को आगे रख कर पोस्ट करते हैं
मैं उन सभी को कहना चाहता हु तुम पहले हिन्दू हो ये क्यों भूल जाते हो,
जो राजपूत जातिवाद की पोस्ट करते हे वो अब ये भी जान लो, इतिहास गवाह है कि राजपूतो ने कभी दूसरे राजपूत की मदद नहीं की बस सब अपनी मूंछ पर ही ताव खाते थे
पृथ्वीराज चौहान को धोके से मरवाने वाला भी राजपूत ही था, महाराणा प्रताप को मरवाने वाला भी उनका खुद का भाई और बेटा ही था वो भी राजपूत ही था, जितने राजपूतो में वीर हुए थे उतने राजपूतो में गद्दार भी हुए हे
राम भगवान रघुवंशी थे यानी कि राजपूत पर शर्म आती हे देश में इतने राजपूत होते हुये भी राम मंदिर राजनीती का अखाडा बना हुआ है. मुग़ल जब एक किले पर हमला करते तो दूसरे किले के राजा तमाशा देखते थे, राजपूत राजाओ में यही सबसे बड़ी कमजोरी थी जिसका फ़ायदा मुग़ल उठाते थे.
खुद कभी आपस में एक दूसरे की मदद नहीं की इसलिए मुगलो ने 800 साल राज किया, ये कड़वी सच्चाई है. जाट और गुजर भी बलिदान की बाते करते हे तो सुनो तुम्हारे में भी गद्दार कम नहीं थे, राजाओ के ख़ुफ़िया रास्ते बताने वाले भी जाट और गुजर ही थे वो खुद मंत्री थे पर राजा बनने के लिए अंग्रेजो और मुगलो के हाथो बिक जाते थे, ब्रामण की बाते करने वालो तुम्हे भी एक बार अपना इतिहास देख लेना चाहिए. ब्रामणो ने कभी दूसरे जाती वालो को सम्मान नहीं किया, दलित, तेली, चमार जैसी जाती वालो को तो अभी भी मंदिर नहीं जाने देते हैं.
देश को जातिवाद में बाटने वाले तुम ही हो जो धर्म से पहले जाति पर गर्व करते हो.
मैने यह लेख इसीलिए खोजा है कि मुर्ख हिन्दुओ अब भी जागो, जातिवाद छोड़ कर मानव धर्म का सम्मान करो, इसी जातिवाद के चलते 800 साल मुगलो ने 200 साल अंग्रेजो ने ओर 60 कांग्रेसियो ने देश को लूट लिया.
सोने की चिडया कहलाने वाला विश्व गुरु भारत जो दुनिया का मार्गदर्शक था आज कहा से कहा आ गया है.
आज भी भारत में गरीब सड़को पर भूखे सो रहे हैं.
थोड़ा दिमाग से सोचें जरूर एक बार देश के लिए.

और हाँ यदि आपके विचार भी इसी प्रकार के हैं तो फिर share करने से क्यों हिचकिचाते हो.. या दोनो तरफ टाँग रख कर दुनिया को च से .....या बनाते हो.
आदर्श कुटुम्ब  Blog पर समय देने के लिए धन्यवाद.
आदर्श कुटुंब इसी प्रकार के लेख आप तक पहुँचने के लिए तत्पर हैं... अन्य लेख यहाँ देखें.
http://adarshkutumb.blogspot.in


Anant.
Author - The World of The Yugandharas.



Saturday 25 July 2015

सबसे बड़ा धर्म निरपेक्ष कौन???



भारत देश में सबसे बड़ा अगर कोई धर्म निरपेक्ष है...
या कोई ऐसा जिसकी कद्र हर धर्म के लोग समान रूप से करते हैं.
जो हिंदू के घर भी जाता है और मुसलमान के यहाँ भी..
उसे गुरुद्वारे में जाना मना नहीं और ना ही किसी गिरिजाघर में जाना मना है.
*
*
*



अगर नहीं जानते तो बताना चाहूँगा उस पाक, पवित्र चीज़ का नाम है


*
*
*

"गद्दा"

 टॅंट हाउस का गद्दा...

आश्चर्य मत कीजिए, यह बिल्कुल सच है...कैसे??

विवाह में पंडित जी इसी पर बैठ कर पवित्र मंत्रों का पाठ करते हैं.
इमाम साहब जी भी निकाह का कुबूलनामा इसी पर बैठ कर करवाते हैं.
इसी पर बैठ भजन होते हैं.
कव्वाली भी इसी पर गई जाती है.
मय्यत में रोना हो तो इसे मँगाया जाता है.
केजरीवाल जी के धरने में भी काम आता है.
कभी चिकन का स्वाद भी चखता है दावत में.
कभी मुन्ने का सू सू भी नसीब है.
कभी फुलो से सज़ा होता है महफ़िल में.
कभी कोने में पड़ा होता है.
कभी किसी ने जूते पर लगी मिट्टी इस से साफ की.
कभी मदिरा का भोग लगा.

तो बात है साफ कि उल्टी, दस्त, हगना, मुतना सब सह कर भी, शमशान और कब्रिस्तान की यात्रा कर के भी पाक साफ है गद्दा...

अब गद्दे के सम्मान में इस कहानी को Share करना आपका फर्ज़ है.. आदर्श कुटुम्ब  Blog पर समय देने के लिए धन्यवाद.

अन्य लेख यहाँ पढ़े जा सकते हैं. http://adarshkutumb.blogspot.in/

मैं हिंदू तू मुसलमान लेकिन हम ही हैं हिन्दुस्तान
https://www.facebook.com/Main.Hindu.Tu.Musalman



Anant.
Author - The World of The Yugandharas.



Wednesday 15 July 2015

मैं भगवान हूँ…

मेरी बात ध्यान से सुनो Ignore किया तो पछताओगे.

यह एक सच्ची कहानी है,

जब कश्मीर मे बरसात से जबरदस्त बाढ़ की स्थिति बनी हुई थी उस दौरान मेरे साथ एक बहुत ही अनोखी घटना घटी. मैं जब गहरी नींद मे सोया हुआ था तब किसी ने मेरे कान को ज़ोर से मरोड़ दिया, मैं झल्लाहट और घबराहट के साथ उठ बैठा. मैं कुछ कहने को हुआ ही था कि मैने देखा खुद भगवान मेरे सामने खड़े थे और नाराज़ से दिख रहे थे,  मुझे यकीन नहीं हुआ अपनी आँखों पर, मैने उन्हे मसला तब भी वो मुझे नज़र आ रहे थे.

"हैरान मत हो, ये मैं ही हूँ….भगवान." वो अचानक बोले.

"ब..भगवान... सच में?" मैं फटी आँखो से उन्हे देख रहा था.

"हाँ, अब खड़ा हो और मेरी बात का जवाब दे."

“मैं क्या कहता? मैं चुप था, भगवान थे भाई, ऐसे थोड़े बोल देता कि हाँ भाई पूछो. मैने बस गर्दन हाँ मे हिला दी.”

"ये क्या बकवास फैलाते रहते हो तुम लोग मेरे बारे में? मैं हैरान हूँ कि तुम लोगों ने मुझे क्या से क्या बना डाला है..." वो बोले तो मुझे कुछ समझ नहीं आया.

"मैं... मैं मैने क्या किया है SIR, I MEAN प्रभु."

"तूने क्या किया? बताता हूँ, अपना WhatsApp Open कर..."

मैं चौंक गया एक बार के लिए."

"ऐसे क्या देख रहे हो? मेरे पास भी स्मार्ट फोन है." उन्होने अपना मोबाइल सामने करते हुए कहा. क्या जबरदस्त फोन था, मैने तो पहले देखा भी नहीं था. पूछना चाहता था लेकिन सोचा, बाद में..."

मैने अपना मोटोरोला Micromax सामने रख दिया. "ये कल क्या Massage forward किया है तुमने, इन दस लोगों को?" उन्होने पूछा तो मैने गौर से देखा.

"पढ़ो इसे." वो बोले.

मैं पढ़ने लगा. (((गणपति बप्पा South के एक Temple में प्रकट हुए और पंडित से कहा कि इस Massage को दस लोगों को forward करो अच्छी खबर मिलेगी नहीं तो बुरा होगा, इस Massage को पढ़कर एक नादान ने....")))

"बस-बस... रुक जाओ, क्या बकवास है ये? मेरे पास क्या कोई काम नहीं है." भगवान ने डाँटते हुए कहा.

"मैने यह forward नहीं किया... सच." मैं बोला क्योंकि मैने किया भी नहीं था.

"तो क्या अपने आप हो गया? WhatsApp में ऐसा तो कोई feature नहीं है."

"वो मेरी..." मैं कहते हुए रुक गया, कैसे बोलता कि मेरी GF ने मेरे मोबाइल से, मेरे ही दोस्तों को यह Massage भेजकर मेरी ही लगा दी है. उन्होने आगे नहीं पूछा,

THANK GOD (in a way I was thanking him only.) "मोबाइल तो तुम्हारा ही USE किया गया है तो अब तुम ही भुगतोगे."

"मतलब."

"अब तुम सबको मेरा यह Massage Forward करोगे और अगर तुमने ऐसा नहीं किया तो मैं सच में..."

"नहीं-नहीं मैं करूँगा." मैं बोला.

उनका Massage कुछ यूँ था.
+
+
मेरे नादान, नासमझ और कुछ भी SHARE करने वालों बच्चों,
अपने विवेक का इस्तेमाल करना सीखो. कोई गधा मेरी फोटो डालकर तुम्हे डराता है कि इसे LIKE या SHARE नहीं किया तो ये होगा या वो होगा और तुम... डरपोक कहीं के. तुम डरे तो मैं काहे का भगवान.
आज के बाद तुम में से किसी ने ऐसे Massage पैदा किए तो जान लो मैं क्या करूँगा.
*तुम्हारी GF जब तुम्हारे घर आएगी या तुम्हारा BF तुम्हारे घर आएगा, तब तुम्हे....
!
!
!
!
!
!


तब तुम्हे...ऐसे दस्त लगा दूँगा कि संडास से बाहर निकल ना सकोगे.
*और ऐसा भी कर सकता हूँ कि तुम्हारे पायजामे/ सलवार की गाँठ ही ना खुले.
*तुम अपनी GF/BF को  date पर ले जाओगे और मैं वहीं तुम्हारे EX को भेज दूँगा.
*तुम्हारा WhatsApp Acount BLOCK कर दूँगा.
*FACEBOOK का Password Change कर दूँगा, Sicurity Answers भी बदल दूँगा, Acount से Register EMail भी बदल दूँगा.
*जिस लड़की या लकड़े पर लाइन मार रहे हो ना उसीसे तुम्हे भाई या बहन कहलवा दूँगा.
****** और मेरे सभी नालयकों/ मनमानी अफवाह फैला कर माहौल खराब करने वालों,
बंद करो यह तुम्हारी हरकतें, बुद्धि का प्रयोग किसी सही काम के लिए करो. अरे ज़रूरत है इस समय तुम सब के हौसलों की और तुम ये सब…

इन अफवाहें पैदा करने वालों के लिए तो अगला जन्म... अफ्रीका के जंगलों मे तय है, झींगा लाला-झींगा लाला करेंगे बैठकर. जैसा करोगे वैसा ही पाओगे, अगर concession मिलना है तो केवल सेवा से मिलेगा, प्रायश्चित से मिलेगा. और हाँ इस Massage को ज़्यादा से ज़्यादा Forward करने से मीलगा, समझदारी सीखो और सीख दो दुसरों को भी…
इस दुनिया मे 33 करोड़ भिन्न भिन्न प्रकार के प्राणी हैं और उनमे सबसे श्रेष्ठ है मानव जीवन जो तुम सब को मिला है, क्या इस उपयोग के लिए???
पत्थर से मकान भी बनता है और किसिका सर भी फोड़ा जाता है... आईने में देखो खुद को कि कहाँ खड़े हो...???
तुम में से जिस किसी ने भी इन अफवाहों को ज़रा भी हवा दी है तो ईमानदारी से comment मे Sorry लिखो और Page Like करो… आज के बाद यह बकवास बंद…
+
+
तभी मेरी आँखे खुल गई. मैने बहुत सोचा की क्या था यह सपना… दो दिन इसी उधेड़बुन में था कि Massage Forward करूँ या नहीं… फिर जो मेरे साथ हुआ बता नहीं सकता… immediately मैने यह Massage डाल दिया. तुम लोग Ignore करने का Risk लेना चाहते हो तो…

The story is belongs to the book “मैं हिंदू तू मुसलमान” based on the tragedy of Jammu and Kashmir…
 coming soon



Anant.
Author - The World of The Yugandharas.



Sunday 31 May 2015

भारत का बिखरा हुआ वजूद.


कृपया इस संदेश को एक भारतीय की नज़र से मात्र से देखें, यह किसी भी प्रकार की राजनीति से प्रेरित नहीं हैं।



हमारा देश भारत सदियों से लंबे उतार चढ़ाव से गुजरा है, कभी मुगलों ने तो कभी अँग्रेज़ों ने बीते समय काल में भारत पर कई आक्रमण किए, आक्रमण हमारी आज़ादी पर, हमारी सभ्यता पर, हमारी संस्कृति पर। उसका परिणाम यह हुआ कि भारतवासी भारत के वैभव पूर्ण इतिहास से अंजान ही रह गये।


यह तो एक universal truth है कि भारत वर्ष विश्व मे सबसे सभ्य समाज को अपने भीतर समाए हुए था। बाहरी ताकतों के इन आक्रमणो से हमारी व्यवस्था को इतना नुकसान पहुँचा जिसकी कि हम कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। एक बहुत ही सधी हुई, खुशहाल और maximum ratio of good health population का पतन प्रारम्भ हुआ। विश्व को एक आदर्श जीवन की राह दिखाने वाला भारत आज खुद बँटा हुआ और बदहाल सा नज़र आ रहा है।


हम कहते हैं कि हमने, लेकिन असल में हमारे पूर्वाजो ने दुनिया को बहुत कुछ दिया है। गिनने लग जाएँ तो समय अधिक लगेगा।। एक-आध बता रहा हूँ और केवल वह जो कि किसी के पेटेंट नही है। 
जैसे कि
week system.
(Firstly adopted by india by following the planets)







Education system. 
(Worlds First University, destroyed by foreign attackers)





Uses of metal.





Side effect free Ayurveda.


         और Zero भी, 


जिसके बिना मॉर्डन साइन्स शायद पैदा भी ना हो पता। कोई भी calculation, कोई भी design इसके बिना पूरा तो क्या शुरू भी नहीं हो सकता...
आगे बात करते हैं, तो हुआ ये कि हमारी सभ्यताएँ उजडी ओर बिखरी भी, हम ने समेटा इसे बचा के रखने की कोशिश की। हम कामयाब भी हुए लेकिन हम से कुछ छूट गया पीछे और कुछ छीन के हमसे फेंक दिया गया। समय बीतने के साथ नई पीढ़ियाँ अपने अतीत को जान नहीं पाई और पारम्परिक शिक्षा के बावजूद विश्व स्तर पर अपने आप को पिछड़ा हुआ मान बैठी।  
कड़वा सच है लेकिन आज हमे अगर अपने भारतीय होने पर इतना गर्व महसूस होता है तो उसंका एक बड़ा कारण social media भी है। 
अधिकतर इस बात से सहमत होंगे लेकिन जिन्हे भरोशा करने में कठिनाई है उन्हे चलो अभी साबित करते हैं... बस एक मिनिट के लिए, 30 साल पीछे कहीं भी इंडिया मे पहुँच जाइए और अपना एक हम उम्र साथी वहाँ खोजिए, ज़्यादा टाइम ना लेना... और हाँ उससे दोस्ती भी कर लेना। अब ज़रा यह देखो कि वह इस दुनिया को कैसे देखता है, अपने आपको कितना ज़रूरी मानता है, उसकी पहचान क्या है?  क्या जानता है अपने बारे में वह, गोरों को देख कर उसकी सोच सोचो क्या होती होगी। कल्पना करना मुश्किल नहीं है क्योंकि शिक्षा का स्तर आज की तुलना में बहुत पीछे था।



कहने का अर्थ बस इतना है की पिछले कुछ सो सालो में हमने हमारे वैभव, हमारी समृद्धि को बेहिसाब खोया है... हमारी संस्कृति हमारे संस्कारो को इस हद तक दूषित कर दिया गया है कि आज हमारे बीच से ही कितनी घटिया और घिनोनी फसल पैदा होने लगी है, हम इसे नकार नहीं सकते। नशे के सारे धंधे सदाबहार है। लुटेरे, चोर, डाकू और बलात्कारी हमारे बीच में ही हैं, हमारी शक्लों में ही हैं। जेलें भरी पड़ी हैं लेकिन ये कम नही हो रहे। दिन ब दिन बढ़ते चले जा रहे है।


कुछ हमारी भूलें है इनमे और कुछ हमारी खामोशी भी इसका कारण है।  आज भी हमारी संस्कृति जो बची हुई है उस पर आघात हो रहे हैं, जो कुछ हो रहा है हम उसे स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं लेकिन हमे दिखाया ऐसे जाता है हमे कोई problem ही नहीं है। क्या इतनी रफ़्तार से परोसी जा रही अश्लीलता हमे चाहिए... 


भारत की आबादी का कुछ प्रतिशत हिस्सा ही इसका समर्थन करता है और अपनी आज़ादी के नाम पर माँग करता है की हम उसे यह करने से नहीं रोकें। लेकिन क्यो? क्या यह देश हमारा नहीं जो एक ऐसे रूप में ढलता जा रहा है जो हमने कभी नहीं चाहा था। बाहर से आने वाले हर प्रदूषण को adopt करना ... इसे शायद adopt करना नहीं, करवाना कहना सही होगा... इस परंपरा को रोकने की ज़रूरत है। यह आपने भी महसूस किया होगा।
 आपको मालूम होगा latest adoption है gang rape।। अब हम क़ानून और सरकार पर अंगुली तो बड़ी आसानी से उठा लेते हैं लेकिन यह भूल जाते हैं कि यह पैदा हमारे बीच में ही हो रहे हैं। अच्छा यहाँ एक बात बताना चाहूँगा कि बलात्कार हमारे भारत में क्या स्थान रखता था। यह मैं बताउँगा लेकिन किसी और example के द्वारा। हमारे यहाँ भी युद्ध होते थे लेकिन बाकी दुनिया मे उस दौरान होने
वाली युद्धों की तुलना में बहुत ही कम। और वो भी अधिकतर अहम के कारण लेकिन सबसे अच्छा और सराहनीय जो नियम था वह यह था कि सूर्यास्त के बाद और सूर्यास्त के पहले कोई हथियार नहीं उठा सकता था। सूरज के उतरने के साथ धनुष पर चढ़े बाण उतर जाते थे। सवाल अटपटा है लेकिन क्या वो सिपाही बलात्कार कर सकते थे...?? जहाँ शत्रुओं में भी एक भरोशे का नियम होता था, क्या वो दूसरो की पत्नियों का अपमान कर सकते थे। कमाल का law and order था।

चोन्किये मत।। क्योंकि किसी देश की आर्मी वहाँ के समाज मे से ही बनती है और जब law and order ख़त्म हो जाता है तो वह समाज उभर कर आता है। युद्ध मे जितने बलात्कार होते है उसका अनुपात बहुत बड़ा है...
एक दो example यहाँ बता रहा हूँ…

*हिटलर के समय में Russians द्वारा 2000000 German औरतों का रेप हुआ था।
* बांग्लादेश विभाजन के समय पाकिस्तान की आर्मी ने लगभग 200000 औरतों का रेप किया था।


अधिक जानकारी के लिए इस Link को देखा जा सकता है


भारत में महिलाओं के साथ क्षल होता था लेकिन उनका बलात्कार नहीं।।
*सती प्रथा का विश्व के सामने इस तरह प्रचार किया की हम खुद उसकी सचाई से दूर हो गये।

*भारत में अंग्रेज़ो के आने से पहले किसी महिला को डायन बता कर जलाने के कोई प्रमाण नहीं हैं।

अब हमारे सामने दो ही रास्ते हैं, या तो हमें अपने समाज का ढाँचा सही से व्यवस्थित करना है या अपने बचे संस्कारो को मैली हो चुकी गंगा में बहा देना है और गंगा को नाला घोषित कर देना है। हम अपनी परम्पराओं को नहीं बचाएँगे तो हमसे बहुत जल्दी सब कुछ छीन लिया जाएगा...

*आज भी हम होली दीवाली जैसे कई त्योहार मानते है। हमे त्योहारों का देश कहा जाता है।
*सिर्फ़ हम हैं जो किताब को पाँव छू जाने पर उसे माथे से लगते हैं क्योंकि हम उसमे देवी सरस्वती का का होना मानते हैं।
*अतिथि देवो भव:, ये आज भी हमारी परंपरा है।
*मा बाप की सेवा को हम धर्म कहते हैं।
*रक्षाबन्धन जैसा पर्व हम मानते हैं।

आश्चर्य की बात नहीं होगी यह यदि आने वाले समय में इसको हम रुडीवादिता कहने लग जाएँ।
हमारे पास इतने सब संस्कार होते हुए भी लेकिन हम बुरे हैं... हम मे ही हैं जो बेटी मारते हैं, हम मे ही हैं जो बेटी की इज़्ज़त बेचते हैं, अधिकतर हममे से ही हैं जो औरत के नंगे बदन को देख कर खुश होते हैं। और औरत इसे freedom of choice कहकर दिखाने में भी संकोच नहीं करती है।


सबसे अहम बात जिसकी जानकारी हर हिन्दुस्तानी को होनी चाहिए वह यह है कि हम हमारे आस पास जो देखते सुनते है वह सब कुछ सच हो यह ज़रूरी नहीं, कई बार सच को तोड़ मरोड़ के दिखाया जाता है। मुख्य मुद्दों से भटकने के लिए मीडीया का इस्तेमाल किया जाता है। 

यहाँ तक की Social Media पर भी बहुत बड़ी Men Power हमारी सोच को किसी व्यक्ति विशेष की और केंद्रित रखने का काम करती है। इनमे से कुछ तो share करने से पहले उसे पढ़ते तक नहीं हैं।
राजनीतिक दल भी इसमें पीछे नहीं है और यह उनकी आवश्यकता भी है। सभी दल अपने स्तर पर इसका उपयोग अपने तरीके से करते हैं...  कई सारी फेक प्रोफाइल बना कर Issues को Hype दिया जाता है। और दूध के धुले कोई नहीं हैं, कोई भी नहीं। कोई भी थोडा सा दिमाग़ लगा के ऐसी प्रोफाइल ढूंड सकता है।।

यहाँ एक बात यह सोचने वाली है कि ये राजनीतिक दल ही नहीं बल्कि आज के समय मे इनका जनाधार भी एक दूसरे से सामने आ खड़ा हुआ है… आज़ाद भारत में भी हम आज एक दूसरे से लड़ रहे हैं। हम लोकतंत्र की परिभाषा को भूल बैठे हैं। हमारे समाज के ठेकेदार हमें लोकतंत्र कभी नहीं सिखाएँगे, हम सिख जाएँ तो उनकी राजनीति चल नहीं सकती।



हम उन प्रतिनिधियों को बड़ी शान से गाली देते हैं जिन्हे हमने खुद बनाया। हमे बार बार सामने वाली पार्टी की बुराई दिखा दी जाती है... हर पार्टी में भर भर के बुराई है लेकिन अच्छे लोग भी हर पार्टी में हैं, यह हमे मानना होगा।

मित्रों, यह सृष्टि का नियम है कि जहाँ अच्छाई है वहाँ बुराई भी है।  हाँ कहीं कम तो कहीं ज़्यादा है। इस के बारे में हम अनुमान बस लगा सकते हैं, बहुत कुछ पर्दे के पीछे सभी पार्टियों मे होता है जो इतिहास की शक्ल मे शायद आने वाली पीढ़ियाँ ही कहीं जान पाएँगी। आप और मैं जो मूर्खो की तरह अपने नायक की guarantee लेकर चिल्लाते हैं, वास्तविकता नहीं जानते।

 (अंत मे मुद्दे की बात)

हमे अपने आप को कठपुतली बनने से रोकना होगा... हमारा वैभव हमें खुद ढूँढना होगा... साथ दीजिए, हाथ मिलाइए क्योंकि अपना गौरव दुनिया के सामने हमें ही लाना होगा... देश को अब कुर्बानी की नहीं केवल सहयोग की ज़रूरत है... सहमत हैं तो इस संदेश को Like करें और दूसरो के साथ अवश्य Share करें।

" वसुधैव कुटुम्बकम् " यह हमारी धारणा है जो आज भी हम में जिंदा है। यह नारा किसने दिया, इसपर राजनीति करने से बचें और इसके मूलभाव को समझे और दुनिया को एक आदर्श कुटुम्ब बन कर दिखाएँ।

जय हिंद, जय भारत.



Anant.
Author - The World of The Yugandharas.