Sunday 5 June 2016

कैसे बचेंगे पेड़??

हम सब ग्लोबल वॉरमिंग से चिंतित हैं.
असमय आने वाली बाढ़ से हम चिंतित हैं.
हर साल पड़ने वाले सूखे से हम चिंतित हैं.
>>
हम सब घटते हुए जंगलों से चिंतित हैं.
हम सब बढ़ते हुए प्रदूषण से चिंतित हैं.
>>
हम सब वन्य जीवों के उजड़ते आशियाने से चिंतित हैं.
जीवों के प्रति उदासीन इस जमाने से चिंतित हैं.
>>>
फिर हम दोष दुनिया को देते हैं
फिर हम दोष सरकारों को देते हैं
फिर हम दोष विभागों को देते हैं.
>>
अंत में हम केवल भाषण करते हैं.
खुद से पूछो हम प्रकृति के लिए क्या करते हैं???
>>>
इस पोस्ट का उद्देश्य किसी को दोषी बताना नहीं, लेकिन यह सवाल ज़रूर है कि इन सब मुसीबतों से बचाने वाले वृक्षों के लिए क्या हम कुछ कर सकते हैं?
शहरी जीवन के लिए तो पेड़ बचाओ आंदोलन फ़ेसबुक से आगे नगण्य है.
2-BHK फ्लॅट में कहाँ पेड़ लगाने की जगह होती है?
हम सभी के लिए पेड़ लगा पाना आसान नहीं क्योंकि किसी पेड़ को पनपने के लिए सबसे पहली आवश्यकता भूमि की होती है जो आज के युग में हम सभी के पास होना संभव नहीं है.
>>>
तो अब क्या किया जाए कि सभी जागरूक लोग वृक्षों-रोपण जैसा पुण्य का काम अपने सीमित संसाधनो के दायरे में कर सकें..
यह भाषण नहीं है,
अगर आप भी चिंतित लोगों में अपने आपको मानकर चलते हो तो, समाधान दो..
>>
केवल पेड़ बचाओ-पेड़ बचाओ कहने भर से थोड़े काम चलेगा.


No comments:

Post a Comment